रांची, अगस्त 4 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हरमू हाउसिंग कॉलोनी की रहने वाली सुनीता कुमारी ने सुरेंद्र प्रसाद, पूजा कुमारी और मनीष कुमार पर जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने और लज्जा भंग करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने तीनों के विरूद्ध अरगोड़ा थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि वह 21 जुलाई की शाम में घर जा रही थी। इसी दौरान सुरेंद्र के घर के शौचालय का पाइप फटने की वजह से गंदा पानी बह रहा था। इसकी शिकायत सुरेंद्र समेत अन्य आरोपी से करने पर वह भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे। जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया। इस क्रम में आरोपियों ने उनकी लज्जा भी भंग की है। इसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...