बलरामपुर, जनवरी 23 -- लापरवाही महराजगंज तराई, संवाददाता। ग्रामीणों को खुले में शौच मुक्त करने के लिए गांव-गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण तो करा दिया गया, लेकिन उनके संचालन को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं दिख रहे हैं। यही कारण है कि सामुदायिक शौचालय होने के बावजूद ग्रामीण लोटा उठाकर खेतों व जंगलों में जाने को विवश हैं। ऐसा ही कुछ ब्लॉक तुलसीपुर के ग्राम पंचायत पुरेछीटन गांव में स्थित सामुदायिक शौचालय का है। जहां शौचालय बनने से अब तक उसका ताला नहीं खोला गया। ग्राम पंचायत पुरेछीटन में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। शौचालय में ताला लटकने के कारण ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। वहीं शौचालय का उपयोग शुरू न होने से उसकी हालत जर्जर होने लगी है। चारों ओर गंदगी की भरमार है। गांव के बुजुर्ग सहित बहू बेटियां डिब्बा व लोटा ले...