अलीगढ़, अक्टूबर 31 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बात शहर की हो या गांव की, सरकारी शिक्षा किस कदर बदहाली का शिकार है, जिले में इसकी बानगी कहीं भी देखने को मिल जाएगी। कई परिषदीय विद्यालयों में पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं हैं। यह हाल कहीं और नहीं बल्कि प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के गृह जनपदीय क्षेत्र अलीगढ़ के ग्रामीण अंचल का है। यहां के तमाम स्कूलों में शौचालय तो बने हुए हैं पर अफसोस उन पर ताले लटके हैं। हिन्दुस्तान ने गुरूवार बिजौली व गंगीरी ब्लॉक के स्कूलों की पड़ताल की। दीपक तले अंधेरे वाली कहावत तो अपने सुन रखी होगी। अलीगढ़ जनपद में यह कहावत इसलिए चरितार्थ हो रही है क्योंकि शिक्षा राज्यमंत्री जिस जनपद से आते हैं, उनके जनपद में ही कई स्कूलों का हाल बुरा है। स्कूल परिसर में सरकारी हैडपंप खराब पड़े हैं और टोटिं...