बागेश्वर, दिसम्बर 30 -- नगर पंचायत ने जनहित में बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों तथा सौंदर्य बढ़ाने वाली व्यवस्थाओं को बार-बार नुकसान पहुंचाने पर अराजक तत्वों को चेतावनी दी है। कहा कि सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत कई बार की गई, मगर कुछ अराजक तत्व लगातार उन्हें क्षतिग्रस्त कर रहे हैं, जिससे जनसुविधाएं प्रभावित हो रही हैं। बीते सोमवार को किसी समय आइ लव कपकोट सेल्फी प्वाइंट, जो नगर की पहचान और युवाओं का प्रमुख आकर्षण बन चुका था, उसे भी तोड़ दिया गया है। इस घटना से नगर में निराशा और रोष है। पंचायत का कहना है कि यह संपत्तियां किसी व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे कपकोट वासियों की हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। नगर अधिशासी अधिकारी बलवंत सिंह रावत ने बताया कहा कि अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सार्वजनिक संपत्तियों की ...