प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज। ग्रामीण सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव एवं सफाई की व्यवस्था अलग-अलग संस्था को दी जाएगी। सामुदायिक शौचालयों के संचालन की जिम्मेदारी महिला स्वयं सहायता समूह के पास है। इसके लिए छह हजार रुपये मानदेय का भी भुगतान किया जाता है। रखरखाव की जिम्मेदारी भी इसी समूह के पास होती है लेकिन इसके बाद भी ग्रामीण इलाकों में कई शौचालयों पर ताला लटका होता है। इसी क्रम में सीडीओ ने शौचालयों की सफाई व मरम्मत की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। इस कार्य के लिए अलग महिला समूह का चयन किया जाना है। जो शौचालयों का संचालन करने वाली समूहों को सफाई समेत अन्य जरूरी सामान मुहैया कराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...