शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी पंचायत मौजूद रहे। डीएम ने निर्देश दिए कि व्यक्तिगत शौचालयों का पुनः सत्यापन एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाली समितियों की दैनिक मॉनिटरिंग ब्लॉक स्तर से सुनिश्चित की जाए। कूड़े के डोर टू डोर कलेक्शन को शत-प्रतिशत पूरा कराया जाए और यूजर चार्ज की वसूली भी सुनिश्चित की जाए। आरआरसी केंद्रों और सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति की शत-प्रतिशत जांच करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने ग्रामों में बटी डस्टबिन का सत्यापन चौ...