हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 29 -- यूपी के आगरा में मंगलवार-बुधवार रात कटी चौकी पुल के पास पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हो गयी। हाफ एनकाउंटर में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसीपी देवेश सिंह ने बताया कि 26 मई को ग्राम छत्तापुरा (थाना इरादतनगर) निवासी ललित पुत्र डबल सिंह भाई के साथ आगरा से गांव लौट रहे थे। ग्राम कुर्रा के पास दोंनों भाइयों को तमंचा दिखाकर बाइक सवार बदमाश मोबाइल व दो हजार रुपये लूट ले गये थे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। मंगलवार-बुधवार रात्रि दो बजे पुलिस को बदमाशों के आने की सूचना मिली। एसएचओ उपेंद्र श्रीवास्तव व लादूखेड़ा चौकी इंचार्ज अर्जुन प्रताप कटी चौकी पुल के पास चेकिंग करने लगे। आगरा की ओर से एक बाइक पर दो बदमाश आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। उन्...