लखनऊ, अगस्त 29 -- अलीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज पुलिस ने शौक पूरे करने के लिए चेन लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह अकेले ही पिता की बाइक से निकलकर चेन लूट की वारदात को अंजाम देता था। अलीगंज व विकासनगर में वह आठ चेन लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लूटी हुई दो चेन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से जौनपुर के लाइन बाजार निवासी आशीष कुमार मौर्य ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 25 अगस्त को वह पत्नी तुमुल कुशवाहा के साथ अलीगंज सेक्टर-क्यू की तरफ से लौट रहे थे। वह केन्द्रांचल कॉलोनी के पास पहुंचे ही थे तभी हेलमेट लगाए एक बाइक सवार पत्नी की चेन लूटकर भाग गया। इसम मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सर्वोदयनगर सचिवायल कॉलोनी निवासी आरोपी विशाल कुमार को गिरफ्त...