मुख्य संवाददाता, अगस्त 31 -- यूपी के आगरा में गाजियाबाद के पांच शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से विभिन्न बैंकों के 52 एटीएम कार्ड मिले हैं। हैरानी की बात यह है कि आरोपित ग्राहकों को क्लोरोफार्म सुंघाकर बेहोश भी कर दिया करते थे। उसके बाद उनका एटीएम कार्ड साथ ले जाते थे। आरोपित अपने शौक पूरे करने के लिए कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि समीर नाम के युवक ने 29 अगस्त को सिकंदरा थाने में मुकदमा लिखाया था। पुलिस को बताया था कि वह एचडीएफसी बैंक के एटीएम से कैश निकालने गया था। वहां दो युवक मिले। पीछे से उसके मुंह पर रुमाल रख दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद होश आया तो घर आ गया। उसके एटीएम से तीन बार में 20 हजार रुपये निकल गए। इसी दौरान उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया। वह आगरा से बाहर चला गय...