पटना, जनवरी 3 -- गौरीचक पुलिस ने ड्रग्स तस्करी करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने पुलिस को बताया कि महंगी बाइक के शौक के लिए पिछले एक साल से गौरीचक इलाके में ड्रग्स की तस्करी करते थे। उनके पास से उनके पास से 31.56 ग्राम ब्राउन शुगर व 49720 रुपये बरामद हुए है। प्रशिक्षण डीएसपी सह थानध्यक्ष विनय कुमार रंजन ने शुक्रवार को बताया कि मुख्य धंधेबाज लखना निवासी राहुल पहल गैरेज चलाता था। लेकिन उक्त काम छोड़कर एक साल से ब्राउन शुगर की तस्करी करता था। पुलिस ने गुरुवार देर शाम छापेमारी कर राहुल को लखना से दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर सोहगी नहर के पास से सोनागोपालपुर के शशि कुमार, आकाश, शुभम और सिरपतपुर निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान उनके पास से 31.56 ग्राम ब्राउन शुगर और 49720 रुपये नकदी बर...