गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राजघाट इलाके में लालबाबू किशन ज्वेलर्स का 45 लाख का जेवर फरार कर्मचारी कृष वर्मा व उसके साथी दिनेश गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से पुलिस ने 390 ग्राम सोना बरामद किया है। आरोपित कर्मचारी ने पूछताछ में बताया कि उसने शौक पूरा करने के लिए गहने चुराए थे। उसे लगा कि जेवर लूट की कहानी गढ़ देगा। उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपित कृष वर्मा बसंतपुर फुल्की गली का रहने वाला है, जबकि दिनेश गौड़ रायगंज उत्तरी का निवासी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी व सीओ ओंकार नाथ ने पुलिस लाइंस में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हिंदी बाजार स्थित लालबाबू किशन कुमार ज्वेलर्स फर्म के राहुल वर्मा ने केस दर्ज कराया था। ...