हरिद्वार, जून 8 -- धनपुरा गांव निवासी और ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर शौकीन अली ने कैंसर पीड़ित मरीजों की सहायता के लिए ऋषिकेश एम्स में जाकर टीएलसी (टोटल ल्यूकोसाइट काउंट) ब्लड डोनेट कर मानवता की नई मिसाल पेश की है। उनकी इस पहल ने न केवल एक गंभीर रूप से बीमार मरीज को जीवन देने का कार्य किया, बल्कि समाज में युवाओं को भी रक्तदान और सेवा की ओर प्रेरित किया है। शौकीन अली ने कहा कि हमारे छोटे-छोटे कदम किसी के लिए जीवन की सबसे बड़ी उम्मीद बन सकते हैं। उनके इस सेवा भाव की एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने भी सराहना की और आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...