मेरठ, जुलाई 29 -- लिसाड़ी गेट की शौकीन गार्डन कॉलोनी में रविवार सुबह एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में समर गार्डन चौकी इंचार्ज की तरफ से तीन नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं मृतक की दूसरे दिन भी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने तीन आरोपी सुहैल उर्फ काले, अनस और शाहवेज को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शौकीन गार्डन में रविवार सुबह छह बजे दो युवक घूम रहे थे। इनमें से एक नशे की हालत में था। इस बीच कुछ लोगों से इन दोनों की कहासुनी और हाथापाई हो गई। लोगों ने दोनों को बच्चा चोर और ड्रोन उड़ाने वाला बताकर हमला कर दिया। एक युवक जान बचाकर मौके से भाग निकला, लेकिन दूसरे को भीड़ ने दबोच लिया और डंडे-ईंटों से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची...