धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद धनबाद जिला शौंडिक समाज के पदाधिकारियों ने नीरज साहा के आवास पर उन्हें धनबाद जिला डेकोरेटर एसोसिएशन के महासचिव चुने जाने पर बुके भेंटकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के प्रति उनके उत्कृष्ट कार्य एवं नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं भी दीं। इसके बाद समाज के सभी पदाधिकारी ने झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ता, शौंडिक समाज के केंद्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेवी कंसारी मंडल के आकस्मिक निधन पर हीरापुर स्थित उनके आवास पर पहुंचे। वहां उपस्थित परिजनों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सरयुग प्रसाद, महासचिव बिनोद कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शौंडिक, उपाध्यक्ष विश्वजीत कुमार मंडल, मंजू साव, अनिल कुमार, संगठन सचिव रमेश मंडल, कार्यकारिणी समिति के सदस्य विनय कुमार, विनोद कुमार तथा पूर्व अध्यक्ष ए...