लातेहार, अगस्त 25 -- चंदवा, प्रतिनिधि। बुध बाजार स्थित ग्रीन फील्ड एकेडमी प्रांगण में रविवार को शौंडिक जायसवाल समाज चंदवा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें समाज के स्व.डोमन प्रसाद साहू, प्रसिद्ध आढत व्यवसाई किरण साहू, समाज के पूर्व सचिव बृजमोहन भगत तथा निरंजन लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी के निधन पर मौन धारण कर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। सबों ने एक स्वर में कहा कि इन सबों के निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई कि भरपाई संभव नहीं है। उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को समूह ने याद किया। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमोद साहू,रमेश प्रसाद साहू, नरेश प्रसाद साहू, महेंद्र प्रसाद साहू, विरेन साहू, विनय कुमार, गोपाल प्रसाद गुड्डा, दिनेश प्रसाद, रामजी प्रसाद, धनेश प्रसाद, संजय प्रसाद, मोहनीश कुमार, राजकिशोर साहू, हेमंत साहू, संटू क...