भिंड, अगस्त 14 -- भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के मुचा गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपी का नाम नीरज राजावत है औऱ उसने महिला को सुनसान जगह ले जाकर वारदात को अंजाम दिया और बाद में फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 25 साल की महिला मिहोना में रहती है। वह एक महीने पहले मायके मुचा गांव आई थी। यहां उसकी जान पहचान चौकीपुरा दोहाई के नीरज राजावत से हुई। सुबह जब महिला शौच के लिए गई, तब नीरज वहां आया और उसे खींचकर सुनसान जगह ले गया और छाती पर कट्टा अड़ाकर धमकी दी कि अगर मेरे साथ संबंध नहीं बनाए तो मैं यही मार कर जमीन में दफ्न कर दूंगा। उसके बाद पीड़िता लगभग 15 मिनट तक खुद को उसके चंगुल से बचाने का प्रयास करती रहीष। जब महिला अचेत मुद्रा में पहुंच गई तो उ...