प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव शुक्रवार को प्रयागराज में थीं। पत्रकारों ने उनसे जब ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू एप के शो 'हाउस अरेस्ट' के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि शो में अश्लील और महिलाओं के प्रति अभद्र कंटेंट मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला आयोग पहले भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐसी सामग्री के खिलाफ एक्शन लेता रहा है। उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व में यूट्यूबर 'इलाहाबादी' के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। अपर्णा ने जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा संजीदगी से जातीय जनगणना की बात करते आए हैं। कांग्रेस इधर-उधर की बात करके भटकाती है। यही वजह है कि वह सत्ता में नहीं है। सपा ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के चेहरे को आधा क...