कानपुर, नवम्बर 26 -- कोराना काल में महामारी से निपटने के लिए जिले को उपलब्ध कराए गए संसाधनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। हालात यह है कि कोरोना का प्रकोप थमने के बाद जिले को उपलब्ध हुए लाखों कीमत के आक्सीजन कंसंट्रेटर अस्पतालों के स्टोर कि शोभा बढ़ा रहे हैं। वहीं कुछ सीएचसी में महज शो पीस बने हुए है। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से जिले में मारामारी की स्थिति बन गई थी। आक्सीजन के संकट के समाधान के लिए जिले को शुरुआत में लाखों कीमत के 135 आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए थे। इसके लिये पीएम केयर फंड से एक हजार एलपीएम की क्षमता वालेआक्सीजन प्लांट को जिला महिला अस्पताल में, 167 एलपीएम की क्षमता के आक्सीजन प्लांट को ट्रामा सेंटर में तथा 300 एलपीएम क्षमता के प्लांट को सिकंदरा में,334 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट को पुखरायां में क्रि...