सिद्धार्थ, जून 10 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ बलराम सिंह के सामने 48 मामले आए। इसमें से सिर्फ पांच का निस्तारण हुआ। सीडीओ ने अफसरों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाना सुनिश्चित करें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की जिम्मेदारी है। किसी भी विभाग का कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं रहना चाहिए। प्रकरण का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करें। इस अवसर पर एसडीएम राहुल सिंह, सीओ सुजीत राय, तहसीलदार अजय कुमार, बीईओ संजय कुमार, अरुण कुमार, राम मिलन, मोहम्मद असलम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...