सिद्धार्थ, मार्च 6 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक विनय वर्मा की पहल पर शोहरतगढ़ क्षेत्र के छह मार्गों का निर्माण मंडी समिति की तरफ से होने की आस जगी है। विधायक ने कुछ दिन पहले कृषि उत्पादन मंडी परिषद के मंत्री से मंडी समिति द्वारा विधानसभा क्षेत्र में जरूरी स्थानों के मार्ग निर्माण की मांग की थी। क्षेत्रीय कार्यालय उपनिदेशक निर्माण राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद उत्तर प्रदेश नवीन मंडी स्थल बस्ती की तरफ से कृषि उत्पादन मंडी समिति नौगढ़ एवं शोहरतगढ़ के सचिव को पत्र भेज कर बताया गया है कि विधायक द्वारा 14 संपर्क मार्गों के सापेक्ष निर्माण के लिए छह संपर्क मार्ग का विवरण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए मंडी समिति स्तर प्रस्ताव पारित करते हुए जिला अधिकारी से अनुमोदन के बाद प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराएं। छह ...