सिद्धार्थ, जून 16 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ क्षेत्र के लोगों को अग्निशमन केंद्र की सौगात मिली है। शासन स्तर से अग्निशमन केंद्र की स्थापना की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। विधायक विनय वर्मा ने बताया कि प्रदेश की विभिन्न तहसीलों में भूमि की उपलब्धता के दृष्टिगत 12 नए अग्निशमन केंद्रों की स्थापना की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है, इसमें शोहरतगढ़ भी शामिल है। विशेष सचिव बीके सिंह ने शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा को पत्र के माध्यम से अग्निशमन केंद्र के स्थापना की स्वीकृति की सूचना दी है। अग्निशमन केंद्र के स्थापना की स्वीकृति मिलने की जानकारी से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शोहरतगढ़ में अग्निशमन केंद्र की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की थी। उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए शोहरतगढ़ वासियो...