कौशाम्बी, जुलाई 26 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने शोहदों के आतंक से परेशान होकर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी। मामले में मृतका के पिता ने अदालत से आदेश कराकर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चरवा इलाके के एक व्यक्ति ने बताया कि आरोपी रितेश कुमार और धर्मेंद्र कुमार निवासी जीत का पूरा ने उसकी 18 वर्षीय बेटी को एक मोबाइल फोन खरीदकर दिया था। जिसके जरिए दोनों युवक उससे बातचीत किया करते थे। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने दोनों युवकों को ऐसा करने से मना किया। इसके बावजूद आरोपी युवक नहीं माने। उन्होंने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। परेशान होकर युवती ने एक जनवरी 2025 को दनियालपुर गांव के पास हावड़ा-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेन ...