गंगापार, जुलाई 26 -- बेटियों को स्कूल तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, शोहदे स्कूलों के आसपास न दिखे, इसे देखते हुए मेजा पुलिस तत्पर है, शनिवार दोपहर एक बजे के लगभग चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय पुलिस के साथ सिरसा कस्बे में गश्त करते हुए राम प्रताप इंटर कालेज गए। स्कूल गेट पर मिली छात्राओं से विभिन्न विन्दुओं पर जानकारी ली। कहा कि वह निर्भिक होकर शिक्षा ग्रहण करें, यदि आवागमन में कोई बाधा डाले तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें, सूचना मिलते ही पुलिस आप तक पहुंच जाएगी। पुलिस हर समय आप सब की मदद के लिए तैयार है। बेटियों से बात करने के बाद चौकी प्रभारी कालेज के प्रधानाचार्य डॉ शिव प्रकाश पाठक के पास पहुंच शासन के विषय पुलिस पहुंची आप के द्वार नामक विषय पर वार्ता की। प्रधानाचार्य ने चौकी प्रभारी को बताया कि कालेज में...