बहराइच, नवम्बर 13 -- बहराइच, संवाददाता। एक युवती ने शोहदों की छेड़छाड़ से त्रस्त होकर जून 2024 में खुदकुशी कर ली थी। अब युवती के भाई को दर्ज एफआईआर में सुलह को धमकाया जा रहा है। पीड़ित ने चार को नामजद कर केस दर्ज कराया है। मोतीपुर थाने के एक गांव निवासनी युवती का पति दूसरे प्रांत में रहकर मजदूरी कर रहा था। चार अक्तूबर 2024 की रात जब गांव में युवती घर में अकेली थी। घर में घुसकर गांव के ही कुछ युवको ने रेप की नीयत से छेड़छाड़ की। युवती ने विरोध कर शोर मचाया। तो युवकों ने युवती की पिटाई कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इस मामले में त्यागी बाबा कुट्टी निवासी सुशील, शाहपुर खुर्द निवासी आदित्य उर्फ भोंदू के विरूद्ध घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया था। जिस पर युवती को शोहदे जान से मारने की धमकी दे परे...