लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा नौ की छात्रा को एक शोहदा परेशान कर रहा है। शोहदे से परेशान छात्रा परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक गांव में रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिछले करीब छह महीने से गांव का ही एक युवक उसे परेशान करता है। स्कूल जाने व ट्यूशन जाने के दौरन पीछा करता है। अभद्र टिप्पणी करता है। इस दौरान स्कूल प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे। स्कूल के प्रबंधक ने भी बताया कि इस तरह के मामलों से छात्राएं पढ़ाई छोड़ सकती हैं। पुलिस अब प्रकरण की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...