सीतापुर, सितम्बर 17 -- महमूदाबाद, संवाददाता। सदरपुर के बखारीकलां गांव में युवती का शव घर के अंदर कमरे में साड़ी से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मृतका के पिता ने गांव के ही एक युवक पर पुत्री के अश्लील फोटो वायरल करने, जबरिया शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है। सदरपुर के बखारीकलां में मंगलवार की सुबह अवधरानी (21) पुत्री श्रवण का शव घर के अंदर साड़ी के सहारे लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। मृतका के पिता का आरोप है कि गांव के ही बीनू शर्मा पुत्र गोवर्धन द्वारा उनकी पुत्री अवधरानी को काफी समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। बीनू द्वारा मृतका के फोटो इधर उधर प्रसारित किए जा रहे थे उसने जहां से अवधरानी की शादी तय हुई थी वहां भी फोटो भेजकर रिश्ता तोड़वा ...