बहराइच, जुलाई 12 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के अति व्यस्ततम डिगिहा गुरू नानक चौक मार्ग पर शनिवार दोपहर में बीमार बालक को एक निजी क्लीनिक पर दिखाने आ रही महिला के साथ छेड़छाड़ की। रणचंडी बनी महिला ने शोहदे को धर दबोच चप्पल से जमकर धुनाई कर दी। शोहदे ने युवती से अपने आप को बचाकर भागने की कोशिश असफल हो गई। लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। नगर कोतवाली के डिगिहा गुरू नानक चौक के बीच शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे किसी गांव से ई रिक्शा से आई युवती बीमार बालक को गोद लिए इलाज को आ रही थी। साथ में कुछ अन्य महिलाए थी। इसी दौरान एक शोहदे ने बालक लिए युवती के साथ छेड़छाड़ कर फब्ती कसी। युवती ने तत्काल बालक को दूसरी महिला को थमा शोहदे को सिर के बाल एक हाथ से जकड़ दूसरे हाथ से ताबड़तोड़ चप्पल उस पर बरसा दी। लोगों की भीड़ लग गई। शोहदा ने युवती की पकड़ ...