गोरखपुर, दिसम्बर 23 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद खजनी कस्बे में कम्प्यूटर सीखने जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। युवक द्वारा छात्रा की कनपटी पर तमंचा सटाकर बातचीत और मोबाइल नंबर देने का दबाव बनाए जाने के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। खजनी कस्बे के पास स्थित एक गांव की रहने वाली छात्रा कस्बे में कम्प्यूटर सीखने के लिए जाती थी। आरोप है कि रास्ते में एक युवक आए दिन उसके साथ छेड़खानी करता था और जबरन बातचीत करने का दबाव बनाते हुए मोबाइल नंबर मांगता था। छात्रा द्वारा लगातार इनकार किए जाने पर युवक नाराज हो गया। सोमवार सुबह करीब 11 बजे जब छात्रा कम्प्यूटर सेंटर जा रही थी तभी आरोपी युवक ने रास्ते में रोककर उसकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया और बातचीत के लिए मजबूर करने लगा...