बरेली, जुलाई 4 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। शोहदे के डर से छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन वह उसे शादी नहीं करने दे रहा है। इस मामले में थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रेमनगर क्षेत्र निवासी महिला का कहना है कि अशरफ खां छावनी निवासी उवैस काफी समय से उनकी बेटी के पीछे पड़ा है, जिसके चलते उसने पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उसने फोन करके परेशान करना शुरू कर दिया। जब वह इसकी शिकायत लेकर उसके घर गई तो उवैस, उसके पिता भूरा मिस्त्री और चाचा भैय्या टेलर ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। अब उवैस उनकी बेटी की शादी नहीं होने दे रहा है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...