कौशाम्बी, जुलाई 23 -- मंझनपुर, संवाददाता लगातार कार्रवाई के बाद भी बेटियां सुरक्षित नहीं है। हाईस्कूल की एक छात्रा को ई-रिक्श से खींचकर शोहदे ने उसके साथ बदसलूकी की। परिजनों ने शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इससे डरी सहमी छात्रा ने स्कूल ही जाना छोड़ दिया है। कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव के अधेड़ ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी एक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा है। शनिवार को वह स्कूल से वापस ई-रिक्शा में बैठकर आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में दबंग युवक ने बाइक से ओवरटेक करके ई-रिक्शा रोकवाया। बेटी को जबरन से ई-रिक्शा से घसीटकर बाहर ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर उससे खुलेआम अभद्रता की और धमकी देते हुए चला गया। इस दौरान ई-रिक्शा में बैठे अन्य लोगों ने दबंग पर पथराव भी किया। पूरे प्रकरण की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन...