मैनपुरी, सितम्बर 19 -- करहल। कस्बा के एक मोहल्ले में बीएससी की छात्रा शोहदे की हरकतों से परेशान है। उसकी शादी तय हो गई है लेकिन शोहदा होने वाले दूल्हे को भी धमकी दे रहा है। परेशान छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर दी तो पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ घटना का अभियोग दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है लेकिन वह भाग निकला है। कस्बा करहल के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी पुत्री बीएससी की छात्रा है। करहल के मोहल्ला जाटवान निवासी रितिक उर्फ छोटू पुत्र रजनेश वाल्मीकि पिस्टल दिखाकर उसकी पुत्री से अश्लील हरकतें और छेड़खानी करता है। वह जबरन पुत्री को प्रेम पत्र देता है और जवाब न देने पर उसे व उसके परिवार को गोली मारने की धमकी देता है। आरोपी के खिलाफ करहल थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। उसकी पुत्री परेशान ह...