कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला रील क्रिएटर शोहदे की हरकत से परेशान हो गई है। आरोप है कि शोहदा इंस्टाग्राम से उसकी वीडियो चुराने के बाद अपनी आईडी पर पोस्ट कर अश्लील कमेंट करता है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा कायम कर साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर क्षेत्र की पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी है। इसमें रील बनाकर पोस्ट करती है। पीड़ित महिला की मानें तो पिछले कई दिनों से उसके द्वारा पोस्ट किए जाने वाले वीडियो चुराए जा रहे हैं। कोई अज्ञात शोहदा वीडियो चुराने के बाद उसे अपनी आईडी पर पोस्ट करता है और अश्लील कमेंट करता है। आरोपी की आईडी में पीड़िता के गांव के ही एक युवक की प्रोफाइल फोटो लगी हुई है। हालांकि, पीड़िता के पूछने पर उस युवक ने साफ ...