फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- मिशन शक्ति के तहत पुलिस महिला सुरक्षा पर विशेष जोर दे रही है, लेकिन इसके बाद भी शोहदों की हरकतें जारी है। सिरसागंज क्षेत्र की एक किशोरी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा युवक किशोरी के परिजनों को भी धमका रहा है। मामला थाना सिरसागंज क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी से जुड़ा है। 14 वर्षीय किशोरी से घाघऊ निवासी पुनीत अक्सर फोन पर बातें करता था। जब किशोरी के पिता ने पुनीत के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उसे समझाने का प्रयास किया तो पिता की बात सुनने के स्थान पर पुनीत ने गाली-गलौज करते हुए किशोरी के पिता को धमकाना शुरू कर दिया। किशोरी के मोबाइल पर भी मैसेज भेजकर उसे डराने लगा। आठ फरवरी को पुनीत के मामा के लड़के ने भी फोन कर गाली-गलौज की तथा धमकाते हुए कहा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...