संभल, जून 11 -- नखासा थाना क्षेत्र में एक किशोरी को लंबे समय से परेशान कर रहे एक शोहदे की हरकतें आखिरकार उसकी जान पर भारी पड़ गईं। प्रताड़ना और बदनामी के डर से तंग आकर सोमवार सुबह किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शहर के एक मोहल्ला निवासी 17 वर्षीय किशोरी को नई बस्ती मोहल्ले का दीपक काफी समय से परेशान कर रहा था। वह किशोरी पर शादी के लिए दबाव भी बना रहा था। रविवार शाम किशोरी के परिजन बीमार बेटे के इलाज के लिए मुरादाबाद गए हुए थे और पिता मोहल्ले में एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। तभी दीपक मौका पाकर घर पहुंचा। उस वक्त किशोरी और उसकी छोटी बहन ही घर पर थीं। दीपक किशोरी को जबरन अपने साथ ले गया। देर शाम परिजन जब...