अयोध्या, जून 26 -- अयोध्या, संवाददाता। मोहर्रम का महीना प्रारंभ होते ही पहली मोहर्रम से लेकर दस मोहर्रम तक सीरत कमेटी के तत्वावधान में जलसा शोहदा ए इस्लाम का आयोजन नगर के विभिन्न मोहल्लों की विभिन्न मस्जिदों में किया जाएगा। पहली मोहर्रम को मस्जिद हमदानी कोठी मोहल्ला रीडगंज में तथा अंतिम जलसा दस मोहर्रम को जन्नत चौक अंगूरी बाग के एक लॉन में आयोजित होगा। यह जलसा रात्रि नौ बजे से 11 बजे रात्रि तक चलेगा। जलसे को सफल बनाने के लिए तब्लीगी जामा मस्जिद सराय पुख्ता तरकारी मण्डी चौक में मस्जिद के वक्ता और इमाम मुफ्ती जियाउद्दीन कासमी की अध्यक्षता तथा कारी इरफान अहमद हलीमी के संचालन में तैयारी बैठक हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...