अंबेडकर नगर, जून 28 -- सैदापुर, संवाददाता। जलालपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर बाकरगंज गांव में शनिवार को शोहदाये कर्बला की याद में दो मोहर्रम का तारीखी जुलूस बरामद हुआ। बाद मजलिस शबीह ए ताबूत, जुल्जनाह एवं अलम मुबारक की जियारत कराई गई। जुलूस से पूर्व हुई मजलिस को मौलाना सैयद आसिफ रजा मछली गांव ने खिताब करते हुए कहा कि इमाम हुसैन ने कर्बला के मैदान में 61 हिजरी 10 मोहर्रम को अपनी और अपने भाई, भतीजों, बेटो, दोस्तों कि बड़ी कुर्बानी देकर कर्बला की जंग जीत ली। यजीद जो एक आतंकवादी और शाम (सीरिया) का जालिम बादशाह था। वो अपनी सत्ता के नशे में चूर होकर इस्लाम को खत्म करना चाहता था। हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम से अपनी बैयत मांग रहा था मगर इमाम हुसैन ने यजीद की बैयत को खुले शब्दों में इनकार किया और कहा के मुझ जैसा तुझ जैसे की कभी बैयत नहीं कर सकता और ...