बेगुसराय, अप्रैल 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। शोषित समाज दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, शोषित अखबार के संपादक, महान अंबेडकरवादी स्व रघुनीराम शास्त्री का परिनिर्वाण दिवस समसा में बुधवार को मनाया गया। उनका 23 अप्रैल 2021 को असामयिक निधन हो गया था। परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। शोषित समाज दल के नेता नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम को शोषित समाज दल के राज्य सचिव धर्मेंद्र कुमार ने संबोधित किया।कहा कि आज पूरे देश में लूट,हत्या और बलात्कार चरम सीमा पर है। यह घटना अधिकतर मजदूर शोषित वंचित लोगों पर ही हो रही है।पहलगाम में आतंकी घटना और बेगूसराय में हुए मजदूरों की निर्मम हत्या केंद्र और राज्य सरकार की निरंकुशता को दर्शाती है।केंद्र और राज्य की यह निकम्मी सरकार चुपचाप सत्ता के मद में...