सिमडेगा, अक्टूबर 13 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कादोपानी पंचायत के किलिसेरा पहाड़टोली गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विधायक विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि आज आधिकारों से बंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन शोषित समाज का सबसे बड़ा अधिकार है वोट। उसी वोट के द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकारों का गठन होता है। विधायक ने कहा कि मनुवादी सोच वाले लोग हमारे अधिकार पर गिद्ध नजर डाल कर छीनना चाहते हैं। जो इस देश का स्वतंत्र संस्था से चुनाव आयोग उससे मिलकर हमें वोट के अधिकार से दूर रखना चाहते है। उन्होंने वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने की बात कही। कार्यक्रम में रावेल लकड़ा, संजय कुजुर, अनिल एक्का, शशिकला तिर्की, सिल्वानुस लकड़ा, सुशील तिर्की, नवीन तिर्की, मनीष तिर्की, थोमस बिलुंग, अन्त...