हापुड़, दिसम्बर 30 -- शोषित क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को मेरठ रोड स्थित डा.भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के पास बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं बांग्लादेश का पुतला फूंकने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री का भी कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पुतला छीन लिया। ऐसे में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की छीना छपटी हुई। पूर्व जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों हिंदुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं, उनकी हत्याएं की जा रही हैं। इससे पूरे देश के हिंदुओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी ऐसी वीडियो आ रही है, जिन्हें देखकर हिंदुओं मे...