हापुड़, जून 23 -- राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित एक अस्पताल में 20 हजार रुपये नहीं होने के कारण पांच वर्षीय मासूम को इलाज नहीं मिला। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र भेजकर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित एक अस्पताल में पांच वर्षीय अमरीन को रुपये के अभाव में चिकित्सक ने इलाज नहीं किया था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। अमरीन के पिता अनवर और उनकी पत्नी मौसमी अस्पताल में भी मजदूरी का काम करती है और अपने बच्चों को लेकर अस्पताल के परिसर में ही रहते है। उल्टी की शिकायत होने पर उसको अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां 20 हजार रुपये नहीं होने पर चिकित्सक ने उनकी पुत्री को हाथ तक नहीं लगाया था। उन्होंने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। ...