गाजीपुर, अगस्त 12 -- गाजीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी फ्रंटल प्रकोष्ठों समाजवादी लोहिया वाहिनी, महिला सभा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय समता भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता महिला सभा की जिला अध्यक्ष विभा पाल ने किया।समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि शोषितों, वंचितों, पीड़ितों,और पिछड़ों की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ना है। महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव शौर्या सिंह ने कहा कि पीडीए पाठशाला को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है। पांच हजार प्राथमिक विद्यालय को मर्ज होने से रोकने के लिए सड़क पर भी उतरना पड़ेगा तो महिलाएं अपनी भागीदारी बढ़ चढ़कर सुनिश्चित करेंगी। पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि बूथ स्तर पर सभी पदाधिकारी लगें और मुद्दों को उठाएं। बैठक में म...