अररिया, नवम्बर 23 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि लैलोखर पंचायत के गरैया गांव में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर पैनल अधिवक्ता मिथिलेश कुमार ने कहा कि जिला विधिक प्राधिकार शोषितों एवं वंचितों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। यही नहीं जरुरुतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सेवा प्रदान करती है। राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी कानूनी जानकारी दी गई है। मौके पर पीएलवी बुद्धन मंडल के अलावे पंचायत सचिव रंजीत कुमार, वार्ड सदस्य अनवर अली, वार्ड सदस्य अल्ताफ, वार्ड सदस्य पूर्णिमा कुमारी, वार्ड सदस्य शाहनवाज आदि ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...