मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। राज्य के पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती किसी जाति विशेष के प्रतिनिधि नहीं थे। वे देश के शोषितों, पीड़ितों, कम आय वाले किसानों और मजदूरों के रहनुमा थे। वे जीवन पर्यंत किसानों को संगठित करने में लगे रहे। वे स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में किसान नेता दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वामीजी के जीवनवृत्त एवं विचारों को लेकर एक पुस्तिका के प्रकाशन की बात रखी। कहा कि इसका उद्देश्य उनके विचारों को जन-जन तक, खासकर देश के युवाओं तक पहुंचाना है। इसके पहले स्वामीजी के तैलचित्र पर आगत अतिथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। विषय प्रवेश कराते हुए कार्यक्रम के संजोयक प्रो. अरुण कुमार स...