गोरखपुर, जून 20 -- झुमिला बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद बस्ती लालमणि प्रसाद ने कहा कि श्याम लाल यादव में गरीबों के प्रति पीड़ा, जज्बात और उनके उत्थान के लिए जुनून था। वह सामाजिक समानता के पक्षधर थे तो वहीं सामंती सोच के प्रबल विरोधी थे। सही अर्थों में दलित, पिछड़ा, शोषित, वंचित एवं सर्व समाज के कमजोर लोगों की ताकत थे। गुरुवार को लालमणि प्रसाद गोला विकास खंड के कुड़वाआम स्थित ए एस शिक्षा निकेतन परिसर में आयोजित पूर्व मंत्री श्यामलाल यादव की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री एवं मोहम्दाबाद गोहना समाजवादी पार्टी के विधायक राजेंद्र कुमार ने कहा कि श्यामलाल यादव सच्चे अर्थों में संविधान के अनुसार न्याय हो, उसके प्रबल समर्थक थे। इसके पूर्व कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख विजय कुमा...