कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- मंझनपुर, संवाददाता चायल क्षेत्र के तेरह मील चौराहा स्थित चंदन मेमोरियल विकलांग आवासीय विद्यालय में गुरुवार को विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शोषण के विरुद्ध अधिकार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सेवाएं, महिलाओं और बच्चों के अधिकार विषय चर्चा की गई। बतौर मुख्य अतिथि शिविर को संबोधित करते हुए अपर जिला जज व सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने कहा कि भारतीय संविधान सहित कई अन्य विधियों व कानूनों में बाल अधिकारों तथा शोषण के विरुद्ध प्रावधान है। बाल अधिकारों के हनन व बच्चों के शोषण से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से गहरी चोट पहुंचती है, जिससे न केवल उनका स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास प्रभावित होता है बल्कि, सीखने की क्षमता भी प्रभावित होती है। कई बार इसका असर गहरा होत...