श्रावस्ती, जून 22 -- श्रावस्ती, संवाददाता। युवती का शरीरिक शोषण कर व जबरन गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने आरोपित फूफा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाने लाकर जेल भेज दिया गया। शादी का झांसा देकर शरीरिक शोषण करने से युवती सात महीने की गर्भवती हो गई थी। कोतवाली भिनगा पुलिस ने रविवार को एक युवती का शरीरिक शोषण करने व गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने के मामले में आरोपी फूफा को मुखबिर की सूचना पर गढ़ी चौराहा परसिया मार्ग से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बलरामपुर जनपद के कोतवाली देहात स्थित अम्बरनगर निवासी सद्दाम हुसैन उर्फ लड्डन पुत्र जिमीदार की ससुराल श्रावस्ती के कोतवाली भिनगा क्षेत्र के एक गांव में थी। आरोपी का दिल अपने साले की बेटी पर आ गया। इस पर आरोपी ने अपने परिचित में युवती की शादी कराने का झांसा देकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।...