लखीसराय, मई 29 -- लखीसराय, हि.सं.। टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर निवासी बीपीएससी शिक्षक धर्मवीर कुमार के विरूद्ध महिला थाना में हलसी के युवती का शोषण करने के आरोप में बुधवार को केस दर्ज कर लिया गया है। महिला थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने धर्मवीर कुमार के विरूद्ध केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। ज्ञात हो कि बिगत तीन दिन से पीड़िता धर्मवीर कुमार के विरूद्ध केस दर्ज कराने के लिए थाना से लेकर एसपी कार्यालय का चक्कर काट रही थी। मंगलवार को पीड़िता ने एसपी अजय कुमार से मिलकर आपबीती बताते हुए शादी करने का प्रलोभन देकर चार साल तक शोषण करने की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पीड़िता के आवेदन में उसके कथित प्रेमी धर्मवीर कुमार पर यौन शोषण का एवं उसके परिजनों पर मारपीट करने तथा शादी के एवज में दहेज मांगने का केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने अ...