देवघर, सितम्बर 22 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता चिंता देवी ने की। बैठक में राज्य और केंद्र सरकार पर रसोइयों के प्रति हो रहे अन्याय और शोषण को लेकर कड़ी नाराज़गी जताई गई। बैठक में संघ की राज्य महासचिव गीता मंडल ने कहा कि झारखंड में पिछले 20 वर्षों से रसोइया बहनें विद्यालयों में बच्चों के लिए भोजन बना रही हैं, लेकिन आज तक सरकार ने न्यूनतम मजदूरी और मासिक मानदेय तय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 50 बच्चों पर एक रसोइया की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन हकीकत में 300 से 400 बच्चों के लिए महज दो रसोइयों से काम करवाया जा रहा है। बैठक में मध्य विद्यालय भंगिया की रसोइया की मौत का मुद्दा भी उठाया गया। बताया गया कि बीम...