प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष ऋषि राज ने कहा कि शहर में किसी का शोषण नहीं किया जाएगा, लेकिन अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाएंगे। उन्होंने पीडीए के उपाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भू उपयोग के मुताबिक ही निर्माण की अनुमति दी जाएगी। भू उपयोग के विपरीत किसी भी तरह के निर्माण पर कार्रवाई होगी। फिरोजाबाद के नगर आयुक्त और फिरोजाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे ऋषि राज ने पीडीए के उपाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह से शहर के बारे में जानकारी ली। मुख्य वित्त अधिकारी से अवस्थापना निधि का ब्योरा मांगा। सचिव ने उपाध्यक्ष को शहर में कराए गए और प्रस्तावित विकास कार्य और लैंड बैंक के बारे में जानक...