चंदौली, नवम्बर 11 -- चंदौली, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के नेतृत्व में सदर इकाई के लेखपालों का उत्पीड़न एवं शोषण के विरोध में तहसील परिसर में मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान लेखपालों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मांगों को पूरा किए जाने को लेकर आवाज उठाई। चेताया कि यदि जल्द मांगों पर विचार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समस्याओं को लेकर सप्ताह भर से मांगों को लेकर आवाज उठाई जा रही है। लेकिन समस्याओं और मांगों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तहसील प्रशासन की ओर से लगातार लेखपालों के साथ उपेक्षात्मक रवैया अपनाया जा रहा है। कहा कि लेखपालों की समस्याओं को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की कई। लेखपाल अब चुप नहीं रहने वाले ह...